what is difference between http & https (in hindi) web address(website)? And how does it work?

"http v/s https:- अगर आप इंटरनेट user हैं तो आप भी कभी न कभी इन दोनों ("http & https") के बारे में सोचा ही होगा ये आखिर होता क्या है? और "http & https में अंतर क्या है" तो आज हम आपको इन दोनों के बिच अंतर बताने वाला हूँ पूरा पढ़ना और किसका इस्तेमाल करना है उसके बारे में जानने को मिलेगा! तो चलिए शुरू करते हैं:- 

http:- hypertext transfer protocol 

http यानि hypertext transfer protocol इसका उपयोग client और server communication के लिए किया जाता है| अगर आप कोई website के link को open करते हैं तो web address bar के link के सबसे पहले http लिखा आता है |
 

  • जब हमे कोई भी information चाहिए होता है तो उस information से मिलता-जुलता word(शब्द) अपने browser में type कर खोजते हैं| तो हमारी ISP(internet service provider) हमे उस server पर connect करता है जिसमें हमें जानकारी प्राप्त हो| अगर http server से जब communication होती है तब server और users के बिच वो आपके personal search related information और जो आप भी आप कर रहे हो वो simply text format में रहती है जिससे hacker's को hack कर आपसे related information को निकलते हैं| इसलिए http थोड़ा unsecure हो जाता है| 
  • यदि आप normal किसी website पर article पड़ते हैं गाने सुनते हैं या entertainment के लिए जोक्स आदि चीजें करते है तो http चल जाएगा क्यूंकि hacker's के लिए इन सब information का कोई काम नहीं होता है| लेकिन जहाँ आप id & password का इस्तेमाल करते है वहां hacker's का खेल शरू होता है अगर आप उस website में information(जैसे:-email id &password, bank related information, net banking, etc) डाल रहें हैं जिसमे सिर्फ http हो तो वो hack करना आसान होता है और आपकी information leaked हो जाएगी यानि safe नहीं होता है| 
https (hypertext transfer protocol secure)
  • https= http+SSL 
  • https दो अलग अलग विषयों को लेकर बना है http और SSL/TLS(transport layer security protocol) से मिलकर बना है| 
  • हमने आपको पहले ही बता दिए थे http के बारे में अब ये जानिए SSL क्या है?
SSL(secure socket layer) ये browser और server के बिच secure connection को establish करने का काम करता है| जिससे users की किसी भी तरह की information website में डाले तो वह encrypted(छुपा) रहे| तो https से user data काफी secure हो जाता है और hacker काफी हद तक hack नहीं कर पाते क्यूंकि जितनी भी information होती है वो सभी encrypted form में रहती है और एक बात http यानि without ssl certificate(example:- http://www.example.com) वाले website पर कोई information जैसे:- email id & password, बैंक से सम्बंधित जानकारी, online money transfer जैसे काम न करें ये आपके लिए हानि कारक हो सकती है|  
  • फर्क कैसे पहचाने:-


    web address bar में देखिए अगर https है तो lock यानि ताला का symbol रहेगा अगर http रहे तो info यानि ! इसतरह का symbol रहता है | 
तो उम्मीद है आपने जान लिया होगा "https" क्यों जरुरी है और "difference between  http and https" के बारे में और https बेहतर कैसे है http के तुलना में और ये अलग कैसे है इन सबके बारे में| 

आपने मित्रो और परिजनों को भी इसके बारे में बताइएं और उनको भी secure रखिये| share और subscribe जरूर करें और अगर किसी चीज की जानकारी चाहिए तो comment box में comment करके पूछ सकते हैं| 


Comments

Popular posts from this blog

WD hard drive color differences - blue, green, black, red, purple:- difference between HDD

TWO BEST FRIEND जो शायद एक होते FOLLOW FOR NOTIFICATION ENDO STORY PART 2