इस बार का चंद्र ग्रहण(lunar eclipse today ) इतना महत्वपूर्ण क्यों है जानिए इसके बारे में:-

आज का दिन 27 जुलाई को चंद्र ग्रहण(lunar eclipse) होने वाला है| जो रात के 11:54pm शुरू होकर अगले दिन यानि 28 जुलाई के सुबह 03:49am तक  रहेगा, जो पूर्ण चंद्र ग्रहण पुरे 1hr 48min तक रहेगा| इस बार का चंद्रग्रहण  गुरु पूर्णिमा के दिन में पड़ रहा है जिसके कारण एक दिव्या संयोग माना जा रहा है, इससे पहले ;16 वर्ष पहले 2000 में ऐसा संयोग बना था, ग्रहण के दिन गुरु पूर्णिमा का भी दिन पड़ता है इसीलिए गुरु पूजन और इससे जुड़ी सभी धार्मिक कार्य eg:- गुरु दीक्षा और मंत्र ग्रहण आदि जैसे कार्य दोपहर 2:54 min से पहले कर लेना ही सही होगा| 

चंद्र ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए ,चन्द्रमाँ का मंत्र का जितना जाप कर सके कीजिये:-

ॐ सोम सोमाय नमः

इस साल 2018 का पहला चंद्रग्रहण 31 जनवरी को दिखाई दिया था, 152 साल बाद ऐसा चंद्र ग्रहण था जो 1hr 17min (77min) तक के लिए रहा, इस दौरान चाँद तीस फीसदी ज्यादा चमकीला था, इस साल पांच ग्रहण होंगे जिसमे 3 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण है| 27 जुलाई को इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण है| 

चंद्र ग्रहण को देखते वक़्त इन बातों  जरूर ध्यान में रखें | 
1. सूर्य ग्रहण की तरह चंद्र ग्रहण में आपको कोई भी चश्मे के साथ देखने की जरुरत नहीं पड़ती| बल्कि चंद्र ग्रहण नंगी आँखों से देखा जा सकता है, वंही सूर्य ग्रहण को देखने की लिए खास सोलर फ़िल्टर वाले चश्मे से देखने की सलाह दी जाती जाती है जिन्हे सोलर व्यइंग ग्लासेस , पर्सनल सोलर फ़िल्टर या आईक्लिप्स ग्लासेस कहा जाता है| 
2. आप चाहे तो खुले मैदान या फिर किसी पार्क में अपने छत में जा कर चाँद का दीदार क्र सकते हैं | 
3. सिर्फ चश्मे में हि नहीं इस ग्रहण को देखने के लिए आपको किसी तरह की खास आँखों को प्रोटेक्ट करने वाले साधन की जरुरत नहीं है
4. वहीँ ज्योतिषियों और पंडितों के अनुसार ऐसा कहा जाता है की ग्रहण के वक़्त खुले आसमान के निचे खासकर गर्ववती महिला , बुजरुग, रोगी और बच्चों को ग्रहण के वक़्त  निकलना है और ग्रहण से पहले या ग्रहण के बाद ही खाना खाएं| 

चंद्र ग्रहण का समय:-
ग्रहण का स्पर्श काल:- रात के 11:54pm 
खग्रास आरम्भ:- मध्यरात्रि 12 बजे 
ग्रहण मध्य :- रात के 1:52am 
खग्रास समाप्त :- रात के 2:43am 
ग्रहण मोक्ष:- रात के 3:49am 
अगर इसमें कुछ भी अच्छा  लगा हो तो कमेंट करें क्या अच्छा लगा और इसे share जरूर करें ताकि  लोग इस चंद्र ग्रहण के बारे में जाने और subscribe जरूर करें इससे आपको नयी नयी जानकारियों  रहेगा | 
धन्यवाद !
जय हिन्द!वन्दे मातरम !

Comments

Popular posts from this blog

आधार में पता अपडेट करने के लिए नई सेवा लाने के लिए UIDAI की नई कदम जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए |

BEST MOBILE UNDER 10000-15000 INR (VALUE FOR MONEY)

WD hard drive color differences - blue, green, black, red, purple:- difference between HDD

most heart broken sad hindi songs list hindi download link, romantic song list