Difference between SDR & HDR in hindi
जब कोई भी mobile/camera को start करते हैं तो option में एक फीचर show करता है HDR तो ये HDR normal (SDR) mode से अलग क्यों है आइये इसके बारे में जानते है!!!!!!.....
HDR मतलब high dynamic range और SDR(normal mode) standard dynamic range
अगर हम normal mode में कोई फोटो capture करते हैं तो कहीं कहीं अँधेरा तो कहीं ज्यादा रौशनी हो जाती है तो फोटो अच्छी नहीं आती है वहीं HDR mode से फोटो लेने पर बेहतरीन फोटो आती है example के लिए यही फोटो देख लीजिये
(difference आप खुद देख सकते है )
अगर बात करें HDR का इस्तेमाल कहाँ कहाँ किया जाता है तो HDR सिर्फ camera के लिए नहीं बल्कि कई अन्य जगहों पर भी इस्तेमाल किया जाता है| HDR display जो tv, mobile, tablet, laptop, camera, etc
HDR mode काम कैसे करता है ?
HDR mode से जब हम फोटो capture करते हैं तब कैमरा 1 नहीं बल्कि 3 फोटो capture करता है
- normal
- over exposed (बहुत अधिक light)
- under exposed (बहुत कम light)
फिर इन्हे सॉफ्टवेयर द्वारा कैमरा तीनो फोटो को मिलाकर एक फोटो का निर्माण करती है जो बेहतरीन होती है
example:-
उम्मीद है आपको पता चल गया होगा HDR होता क्या है और ये कैसे काम करता है | अगर अच्छा लगा है तो शेयर और अगर कोई सुझाव हो तो comment जरूर करे !!!!!!!! ......…
धन्यवाद
जय हिन्द! वन्दे मातरम!
Comments
Post a Comment