क्या आप internet का इस्तेमाल करते हैं और जैसे mobile banking & internet banking जैसे सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये एक बार तो पढ़ना ही चाहिए और safe रहना चाहिए|

अगर देखा जाये तो नोटेबंदी के बाद कैशलेस का trend start हुआ है| जिसमे भारत सरकार भी कैशलेस को जोर सोर से प्रमोट कर रही है ताकि भारत भी कैशलेस हो जाये| कैशलेस का मतलब एक Account से दूसरे Account में पैसों का आदान प्रदान करो बिना बैंक जाये घर से ही या कहीं से भी चाहे आप shopping करने के बाद पेमेंट पैसों को हाथों हाथ के जगह कैशलेस तरीके से जैसे Paytm, google tez, paypal, आदि जैसे option का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान में रखना बहुत ही जरुरी है:-


cashless की इस race में सबसे पहले नम्बर पर सिंगापुर 61% online money transfer के साथ सबसे पहले नंबर पर आता है फिर Netherland, France, Sweden, Canada, Belgium, UK, USA, Spain, और भी बहुत देश आते हैं जिनमे इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जाता है| और फिर भारत जहाँ इंटरनेट बैंकिंग या online money transfer सिर्फ 2%का किया जाता है| 


Internet banking/online money transfer करते समय इन सभी बातों का जरूर ध्यान रखें नहीं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है :-
  • आपने कार्ड का इस्तेमाल खुद करें किसी अन्य व्यक्ति को कार्ड का इस्तेमाल करने न दें और न ही कार्ड का पासवर्ड किसी को बताए| money ट्रांसफर होने के बाद रसीद लेना न भूले रसीद जरूर लें| 
  • official website या official app का ही इस्तेमाल करें| सभी वेबसाइट और app सही नहीं होती है बहुत फ्रॉड रहते हैं जो आपके साथ फ्रॉड करेंगे आपके सरे पैसों को उड़ा ले जाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा| इन सभी वेबसइट और apps से दूर रहें और इन सभी से दूर रहने में काफी हद तक एक अच्छा antivirus मदद करता है तो जब भी इंटरनेट बैंकिंग या मनी ट्रांसफर इंटरनेट के माध्यम से करे तो एंटीवायरस का इस्तेमाल करते हुए ही करें| 

  • हमारी Credit card या Debit card में कार्ड का नंबर, CVV, expire date आदि जैसी चीजों को कभी भी साझा(share) नहीं करना चाहिए| इन तीनों की वजह से ही इंटरनेट money transfer संभव हो पाता है और हो सके तो हर 1 से 2 महीनों में पासवर्ड change करते रहे| इससे आपके पैसे और भी सुरक्षित हो जायेंगे| और एक जरुरी बात बैंक आपसे कभी भी आपका card number, cvv, expire date आदि जैसे कार्ड details के बारे में कभी भी phone या sms करके नहीं पूछती है| अगर आपके पास कोई इसतरह की फ़ोन कॉल आती है जिसमे आपके कार्ड detail आदि जैसे चीजों के बारे में पूछते है तो वो जरूर फ्रॉड कॉल है आप कभी भी कार्ड detail share न करें| और सुरक्षित रखे आपने पैसों को| 
  • अगर आप public wifi यानि free wifi से भी internet banking का इस्तेमाल कर online money transfer कर रहे हैं तो सावधान हो जाईये हो सकता है wifi का एडमिन आप पर नजर रख रहा हो तो इससे भी आपका नुकसान हो सकता है| तो इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करते वक़्त जहाँ तक हो सके निजी इंटरनेट सेवा का ही इस्तेमल करे और सुरक्षित रहे| 
  • Internet banking करते समय URL जैसे:-(https://www.onlinesbi.com) जरूर check कर लें अगर कुछ भी गड़बड़ लगे तो तो एक बार जरूर दुबारा check कर लें और अगर वेबसाइट के link में https लगा हुआ न हो तो उस वेबसाइट से transition करना सुरक्षित नहीं होता है| इससे आपके अकाउंट से पैसों की चोरी हो सकती है | 


अगर आपको भी इंटरनेट से online money transfer करते हैं तो इन सभी बातों का जरूर ध्यान रखें| 

अगर आपको कुछ नया या  भी सीखने को मिला तो इसी तरह की और जानकारी के लिए subscribe और अपने मित्रों और परिजनों को भी सावधान करें ताकि वो भी इंटरनेट बैंकिंग या online money transfer करते समय किसी भी तरह के cyber crime या money फ्रॉड अदि जैसे चीजों से दूर रहे| 

धन्यवाद!

जय हिन्द!वन्दे मातरम!

Comments

Popular posts from this blog

most heart broken sad hindi songs list hindi download link, romantic song list

क्यों बानी होती ब्लेड के बीच में छेद वाली design आइये जानते है (Why a hole in the middle of the blades):-

Best laptops under 30000(30k)

Best bikes under 2 lakhs, 200000, 200k

RealMe 2 Pro full specification, price, and additional feature