क्या आपको पता है ट्रैन रोज लेट क्यों आती है यहाँ तक एक्सप्रेस ट्रैन भी लेट होती है चाहे वो 5मिनट या 10 मिनट ही क्यों न हो
हम सभी बात करतें हैं की भारत की रेलवे व्यवस्था सुधार की लेकिन सभी के मन में ये बात तो आती ही है की आखिर ट्रैन लेट (देरी) से क्यों आती है समय से क्यों नहीं आती ? तो आईये जानते है इसके बारे में !!!!!!!!!!!
भारतीय रेलवे को अक्सर ये सुनना पड़ता है की वो देरी से चलती है और इसका कोइ भी समय ठीक नहीं है व्यवस्था ठीक नहीं रहती और भी न जाने क्या क्या
खैर भारतीय रेलवे आज से नहीं बल्कि सालों से लेट होती आ रही है इसके पीछे की कहानी क्या है वो तो भारतीय रेलवे ही जाने लेकिन जो हमारी काम की बात है उसके बारे में देखतें हैं :-
बात करें भारतीय रेलों की रेल जल्दी क्यों नहीं पहुँच जाती या समय पर क्यों नहीं आती अगर समय पर आ जाये तो क्या बिगड़ जाएगा ?
ट्रैन जल्दी या समय पर पहुँच जाये तो मोटर मैन को इसके लिए डांट पड़ती है इसका मतलब रेलवे समझता है की मोटर मैन ने गाड़ी तेज चलाई है |
मोटर मैन भी क्यों फालतू का दोष लें इसलिए वो देर से ही चलतें हैं | वैसे ट्रैन का देरी से चलना और हमेसा लेट होना बड़ी आम बात हो गयी है| इसके पीछे का कारण भी बड़ी मामूली बात हो गयी है| भारत में जब देखो पटरियों की रिपेयरिंग होती रहती है| जिसके कारन भी ट्रैन लेट होती रहती है | लेकिन पटरियों की मरम्मत करना आपके सफर के लिए भी जरुरी है |
अगर कोई मंत्री भी ट्रैन में सफर कर रहे हो तो मंत्री को भी देरी का सामना करना पड़ता है| वो इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं, भारत के रेल मंत्री "पीयूष गोयल ने यात्रियों से इसमें सहयोग देने की अपील करते हुए कहा की पटरी पर चल उपग्रेडशन कार्य की वजह से ट्रैन देर हो रही है और ये आपके सुरक्षा के लिए हो रहा है |
अगर आपको समझ आ गया हो की ट्रैन लेट क्यों होती है और भारतीय रेलवे अपने समय पर क्यों नहीं चलती है तो कृप्या आगे आपने दोस्तों के साथ share जरूर करे और cumment करके जरूर बताये कैसा लगा !!!! इसी तरह की रोचक तथ्य के subscribe करें |
मेरी आपसे निवेदन है की ट्रैन में सफर करते वक़्त ट्रैन में और स्टेशन में कचरा इधर उधर न फेंके कचरे को कूड़ेदान में ही फेंके और भारतीय रेलवे कार्य में सहयोग करें |
धन्यवाद !!!!!!!!!
जय हिन्द ! वनदे मातरम !
Comments
Post a Comment