Posts

Showing posts from July, 2018

क्यों बानी होती ब्लेड के बीच में छेद वाली design आइये जानते है (Why a hole in the middle of the blades):-

Image
क्यों बनी होती ब्लेड के बीच में ऐसा design ? आइये जानते है :- सबसे पहले जो सेविंग होती थी वो उस्तरे से होती थी| अब देखिये उस्तरा जो रहता था वो तो एक बार इस्तेमाल करके फेक तो नहीं सकते थे तो एक उस्तरे से ही सभी की सेविंग की जाती थी| उस्तरे से काटने का डर और संक्रमण जैसे HIV आदि जैसे बीमारी जो खून से फैलते है वैसे बीमारी होने का भी डर रहता था |  तब safety razor आया जिसमे काटने का डर कम था और दूसरा खून से फैलने वाली बीमारी (eg:- HIV etc) पर भी नियंत्रण पाने में मदद हुई जब safety razor आया तब उसके साथ आया था safety ब्लेड सायद आपको वो  Wilkinson ब्लेड याद हो :- याद है तो इस ब्लेड के बीच में वो छेद वाली डिज़ाइन होती है | क्या आपको पता है ये छेद क्यों है| आप कहोगे ब्लेड को तोड़ कर बिच से अलग अलग कर दो भागों में इस्तेमाल करने के लिए है अगर ऐसा होता तो कंपनी एक साथ क्यों देता पहले से एक करके क्यों नहीं दिया है न | कोई कहेगा पेंसिल छिलने के लिए इत्यादि | लेकिन ब्लेड में छेद नहीं होता है की उसे तोड़ कर इस्तेमाल कर सके बल्कि इसलिए है क्यूंकि Gillette के रेजर पहले भी रेजर और ...

इस बार का चंद्र ग्रहण(lunar eclipse today ) इतना महत्वपूर्ण क्यों है जानिए इसके बारे में:-

Image
आज का दिन 27 जुलाई को चंद्र ग्रहण(lunar eclipse) होने वाला है| जो रात के 11:54pm शुरू होकर अगले दिन यानि 28 जुलाई के सुबह 03:49am तक  रहेगा, जो पूर्ण चंद्र ग्रहण पुरे 1hr 48min तक रहेगा| इस बार का चंद्रग्रहण  गुरु पूर्णिमा के दिन में पड़ रहा है जिसके कारण एक दिव्या संयोग माना जा रहा है, इससे पहले ;16 वर्ष पहले 2000 में ऐसा संयोग बना था, ग्रहण के दिन गुरु पूर्णिमा का भी दिन पड़ता है इसीलिए गुरु पूजन और इससे जुड़ी सभी धार्मिक कार्य eg:- गुरु दीक्षा और मंत्र ग्रहण आदि जैसे कार्य दोपहर 2:54 min से पहले कर लेना ही सही होगा|  चंद्र ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए ,चन्द्रमाँ का मंत्र का जितना जाप कर सके कीजिये:- ॐ सोम सोमाय नमः इस साल 2018 का पहला चंद्रग्रहण 31 जनवरी को दिखाई दिया था, 152 साल बाद ऐसा चंद्र ग्रहण था जो 1hr 17min (77min) तक के लिए रहा, इस दौरान चाँद तीस फीसदी ज्यादा चमकीला था, इस साल पांच ग्रहण होंगे जिसमे 3 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण है| 27 जुलाई को इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण है|  चंद्र ग्रहण को देखते वक़्त इन बातों  जरूर ध्यान में ...

what is difference between http & https (in hindi) web address(website)? And how does it work?

Image
"http v/s https:- अगर आप इंटरनेट user हैं तो आप भी कभी न कभी इन दोनों ("http & https") के बारे में सोचा ही होगा ये आखिर होता क्या है? और "http & https में अंतर क्या है" तो आज हम आपको इन दोनों के बिच अंतर बताने वाला हूँ पूरा पढ़ना और किसका इस्तेमाल करना है उसके बारे में जानने को मिलेगा! तो चलिए शुरू करते हैं:-  http:- hypertext transfer protocol  http यानि hypertext transfer protocol इसका उपयोग client और server communication के लिए किया जाता है| अगर आप कोई website के link को open करते हैं तो web address bar के link के सबसे पहले http लिखा आता है |   जब हमे कोई भी information चाहिए होता है तो उस information से मिलता-जुलता word(शब्द) अपने browser में type कर खोजते हैं| तो हमारी ISP(internet service provider) हमे उस server पर connect करता है जिसमें हमें जानकारी प्राप्त हो| अगर http server से जब communication होती है तब server और users के बिच वो आपके personal search related information और जो आप भी आप कर रहे हो वो simply text format में रहती है ज...

क्या आप internet का इस्तेमाल करते हैं और जैसे mobile banking & internet banking जैसे सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये एक बार तो पढ़ना ही चाहिए और safe रहना चाहिए|

Image
अगर देखा जाये तो नोटेबंदी के बाद कैशलेस का trend start हुआ है| जिसमे भारत सरकार भी कैशलेस को जोर सोर से प्रमोट कर रही है ताकि भारत भी कैशलेस हो जाये| कैशलेस का मतलब एक Account से दूसरे Account में पैसों का आदान प्रदान करो बिना बैंक जाये घर से ही या कहीं से भी चाहे आप shopping करने के बाद पेमेंट पैसों को हाथों हाथ के जगह कैशलेस तरीके से जैसे Paytm, google tez, paypal, आदि जैसे option का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान में रखना बहुत ही जरुरी है:- cashless की इस race में सबसे पहले नम्बर पर सिंगापुर 61% online money transfer के साथ सबसे पहले नंबर पर आता है फिर Netherland, France, Sweden, Canada, Belgium, UK, USA, Spain, और भी बहुत देश आते हैं जिनमे इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जाता है| और फिर भारत जहाँ इंटरनेट बैंकिंग या online money transfer सिर्फ 2%का किया जाता है|  Internet banking/online money transfer करते समय इन सभी बातों का जरूर ध्यान रखें नहीं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है :- आपने कार्ड का इस्तेमाल खुद करें किसी अन्य व्यक्ति को कार्ड का इस्तेमाल करने...

दुनिया में आपने कई बड़े बड़े मार्केट देखें होंगे लेकिन दुनिया में कुछ अपने में ही special markets है इनमे भारत के 3 markets शामिल है आज हम बात कर रहे है floating markets यानी तैरता हुआ बाजार

Image
दुनिया के कुछ अनोखे और मशहूर बाजार जो पानी तैरता हुआ बाज़ार है ( floating market ) अगर आपसे पूछा जाए की आप से फल/सब्जी कहाँ से लाते हैं तो maximum लोगों का एक ही जवाब होगा मंडी, कॉलोनी में सब्जीवाला आता है या मोल्स जैसे रेलाइन्स फ्रेश में भी सब्जी लेते है हालाँकि रिलायंस फ्रेश मोल्स जैसे जगहों में सब्जी लेने थोड़ा हाई-फाई काम हो जाता है |अगर महंगा सस्ता छोड़ दें तो इन जगहों में ज्यादा अंतर नहीं होता है | कहि बिल्डिंग के अंदर तो कहीं सड़क के किनारे सब्जी बेचीं जाती है |  मगर क्या आपको पता है दुनिया भर में कुछ ऐसी भी जगह है जहाँ मार्केट पानी में लगता है और फल-सब्जी बेचीं जाती है | जिसे जानकर आपको हैरानी होगी| इन तैरते हुए बाजार को floating market कहते हैं | जहाँ नाव में बैठकर फल-सब्जी आदि बेचीं जाती है| ये तैरता हुआ बाजार पर्यटकों को काफी आकर्षित  करते हैं | इनमे से 3 बाजार भारत में भी स्थित है - है न interesting बात तो आइये जानते है इसके बारे में --- कोलकाता,  पश्चिम बंगाल , (भारत) जनवरी 2018 में ही पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारत का पहला स्थायी floa...

क्या आपको पता है ट्रैन रोज लेट क्यों आती है यहाँ तक एक्सप्रेस ट्रैन भी लेट होती है चाहे वो 5मिनट या 10 मिनट ही क्यों न हो

Image
हम सभी बात करतें हैं की भारत की रेलवे व्यवस्था सुधार की लेकिन सभी के मन में ये बात तो आती ही है की आखिर  ट्रैन लेट (देरी) से क्यों आती है समय से क्यों नहीं आती ? तो आईये जानते है इसके बारे में !!!!!!!!!!! भारतीय रेलवे को अक्सर ये सुनना पड़ता है की वो देरी से चलती है और इसका कोइ भी समय ठीक नहीं है व्यवस्था ठीक नहीं रहती और भी न जाने क्या क्या  खैर भारतीय रेलवे आज से नहीं बल्कि सालों से लेट होती आ रही है इसके पीछे की कहानी क्या है वो तो भारतीय रेलवे ही जाने लेकिन जो हमारी काम की बात है उसके बारे में देखतें हैं :-   बात करें भारतीय रेलों की रेल जल्दी क्यों नहीं पहुँच जाती या समय पर क्यों नहीं आती अगर समय पर आ जाये तो क्या बिगड़ जाएगा ? ट्रैन जल्दी या समय पर पहुँच जाये तो मोटर मैन को इसके लिए डांट पड़ती है इसका मतलब रेलवे समझता है की मोटर मैन ने गाड़ी तेज चलाई है |  मोटर मैन भी क्यों फालतू का दोष लें इसलिए वो देर से ही चलतें हैं | वैसे ट्रैन का देरी से चलना और हमेसा लेट होना बड़ी आम बात हो गयी है| इसके पीछे का कारण भी बड़ी मामूली बात हो गयी है| भारत में जब देखो ...

Difference between SDR & HDR in hindi

Image
जब कोई भी mobile/camera को start करते हैं तो option में एक फीचर show करता है HDR तो ये  HDR normal (SDR) mode से अलग क्यों है आइये इसके बारे में जानते है!!!!!!..... HDR मतलब high dynamic range और SDR(normal mode) standard dynamic range  अगर हम normal mode में कोई फोटो capture करते हैं तो कहीं कहीं अँधेरा तो कहीं ज्यादा रौशनी हो जाती है तो फोटो अच्छी नहीं आती है वहीं HDR mode से फोटो लेने पर बेहतरीन फोटो आती है example के लिए यही फोटो देख लीजिये  (difference आप खुद देख सकते है ) अगर बात करें HDR का इस्तेमाल कहाँ कहाँ किया जाता है तो HDR सिर्फ camera के लिए नहीं बल्कि कई अन्य जगहों पर भी इस्तेमाल किया जाता है| HDR display जो tv, mobile, tablet, laptop, camera, etc  HDR mode काम कैसे करता है ? HDR mode से जब हम फोटो capture करते हैं तब कैमरा 1 नहीं बल्कि 3 फोटो capture करता है  normal  over exposed (बहुत अधिक light) under exposed (बहुत कम light) फिर इन्हे सॉफ्टवेयर द्वारा कैमरा तीनो फोटो को मिलाकर एक फोटो का निर्माण करती है जो बेहतरीन हो...