क्या आधार कार्ड हर जगह link करना जरुरी है? Aadhaar card judgement 26 september 2018! Is it necessary to add Aadhaar card everywhere

क्या हर जगह Aadhaar card link करना mandatory (अनिवार्य) है:-

26th September 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने एक बहुत ही अहम्(महत्वपूर्ण) निर्णय लिया जो की Aadhaar Card की सवैंधानिक वैधता के ऊपर था यानि की Aadhaar Card की जो Constitution validity है उसके ऊपर ये फैसला था और आपके जिंदगी में भी प्रभाव डाल सकता है। तो आइये जानते हैं कैसे:-

पिछले साल से continuously messages आते होंगे या Application में notification आता था की Aadhaar number link कराइये फिर वो चाहे आपके payment wallet हो या bank account हो या phone number हो हर एक जगह से continuously (लगातार) बोला जाता था Aadhar link करावो । 

अब सुप्रीम कोर्ट ने ये अहम फैसला किया है जिसमें कोई भी private company या institute हो या bank हो या payment wallet हो या phone number या कोई भी(जैसे :- हॉस्पिटल, school, etc) जगह हो आपसे आपका Aadhaar Card number mandatory (अनिवार्य) नहीं कर  सकते हैं। ये बहुत ही Important निर्णय है। 

आपको भी वो Aadhaar link करने का Messages आये होंगे की आप आपने bank और बहुत कुछ लिंक कीजिये December 2017 फिर march 2018 और आख़िरकार अब supreme court का फैसला आ गया जिसमे आपको वो सब नोटिफिकेशन नहीं आएंगे की आपका कोई भी चीज aadhaar से लिंक कीजिये और अगर कोई जबरजस्ती (forcefully) आपसे आपका Aadhaar Card का Xerox या Number मांगे तो उन्हें बताईये की Supreme court of India ने फैसला हो चूका है की आधार कार्ड के बिना भी कोई अन्य document (Ex:- driving license, passport, etc) से भी काम हो सकता है। अब स्कूल आप से compulsory नहीं डाल सकता की बच्चे का Aadhaar Card Number Submit कीजिये तभी उसके बाद admission होगा। ऐसा स्कूल नहीं कर सकते हैं। इसके आलावा अगर आप CBSE, UGC , NEET Exams देना चाहते है तो Aadhaar Card होना अनिवार्य(Mandatory) नहीं है। ये तो हो गयी वो सभी जगहें जहाँ आधार कार्ड की जरुरत नहीं है । अब वो जगहें जहाँ आधार कार्ड देना जरुरी है। 

सबसे पहले आपको अपना Aadhaar Card को अपने PAN Card से link करना अनिवार्य होगा। ये बहुत ही अच्छी चीज है जिसके कारण TAX Payer's की बढ़ोतरी होगी और ज्यादातर लोग आपने Income छुपा नहीं पायेंगे। PAN आधार से link होने के कारण TAX Return के समय आपको आधार नंबर देना जरुरी होगा। अगर आप Govt. welfare schemes का उपभोग(use) लेना चाहते है। जो Govt. Subsidy देती है अगर उनका लाभ लेना चाहते हैं तो आपको आपने आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। supreme court का ये निर्णय बहुत अच्छा लगा है। Supreme Court of India जब ऐसा कोई फैसला सुनाता है तो एक नई उम्मीद जाग जाती है। अपनी न्याय व्यवस्था में। दोस्तों ये निर्णय बहुत ही बड़ा निर्णय है इसे सभी की बताईये (Share) किजीये। 

Comments

Popular posts from this blog

WD hard drive color differences - blue, green, black, red, purple:- difference between HDD

TWO BEST FRIEND जो शायद एक होते FOLLOW FOR NOTIFICATION ENDO STORY PART 2