TWO BEST FRIEND जो शायद एक होते NEXT PART COMING SOON FOLLOW FOR NOTIFICATION

ये बात उन दिनों की है जब मैं छोटा था (बच्चा )| तो मेरी दादी माँ एक कहानी सुनाया करती थी
जो मुझे आज कल बहुत याद आती है | दो दोस्तों की कहानी 
(RINKU & PINKU) 
तो कहानी कुछ इसतरह सुरुवात होती है -



रिंकू पहले दूसरे शहर में रहता था जब तक उसके पिताजी का ट्रान्सफर पिंकू के शहर में नहीं हुआ था | जब रिंकू का पिताजी का ट्रांसफर पिंकू के शहर में हुआ तो ! रिंकू का ADMISSION पिंकू जहाँ पढ़ता  था वहीं किया गया था | रिंकू का पहला दिन था स्कूल  में और  इत्तेफाक़  से पिंकू & रिंकू एक ही टेबल  में  बैठे हुए थे | तो दोनों बात चीत करने लगे बातचीत करते-करते दोस्त बन गए | फिर बेस्ट फ्रेंड ! दोनों की दोस्ती  देखते ही बनती थी | इनकी दोस्ती धीरे धीरे मशहूर हो गयी 
लोग मिसाल देने लगे अगर दोस्ती हो तो इनकी जैसी (कहते हैं न अच्छी चीजों पर नजर लग जाती कुछ इसतरह ही हुआ इनके साथ ) शायद इनपर भी नजर लग गयी थी लोगों की| 
कियुँकि समय के साथ दोनों बड़े हो गए थे | 10th का EXAM हुआ था अब रिजल्ट आने वाला था|  दोनों दोस्त आपने आपने घर गांव गए हुए थे | पिंकू को गांव में एक लड़की से प्यार हो जाता है ! 
पिंकू रिंकू को आपने गांव  में बुलाता है और लड़की से मिलता है ! रिंकू का जवाब होता है अगर तू उससे सच में प्यार करता है तो ठीक है मेरे ख़राब अच्छा  बोलने से कोई फर्क  नहीं पड़ना चाहिए | फिर दोनों घर पिंकू के घर चले आते है | फिर सुबह जब रिंकू उठता है| 
तो कुछ ऐसी घटना देख लेता है जो उसे ठीक नहीं लगता है (लड़की के बारे में)| और ये बात पिंकू को बताता है | और ये सब बता के आपने घर चला जाता है|
रिजल्ट आता है मैट्रिक का जिसमे रिंकू school toper हो जाता है | और पिंकू average आंको से पास होता है | तो रिंकू जब मिलने जाता है पिंकू से तो पिंकू रिंकू से अच्छी तरह से पेश नहीं आता है | रिंकू सोचता है रिजल्ट के वजह से ऐसा है लेकिन बात कुछ और थी ! बात उसके गांव से था | पिंकू को उसकी गर्लफ्रेंड ने manipulate कर दी थी ! रिंकू के against. और पिंकू & रिंकू के बीच अब एक another person की entry हो चुकी थी | 

Comments

Popular posts from this blog

most heart broken sad hindi songs list hindi download link, romantic song list

Best laptops under 30000(30k)

क्यों बानी होती ब्लेड के बीच में छेद वाली design आइये जानते है (Why a hole in the middle of the blades):-

Best bikes under 2 lakhs, 200000, 200k

RealMe 2 Pro full specification, price, and additional feature