TWO BEST FRIEND जो शायद एक होते NEXT PART COMING SOON FOLLOW FOR NOTIFICATION

ये बात उन दिनों की है जब मैं छोटा था (बच्चा )| तो मेरी दादी माँ एक कहानी सुनाया करती थी
जो मुझे आज कल बहुत याद आती है | दो दोस्तों की कहानी 
(RINKU & PINKU) 
तो कहानी कुछ इसतरह सुरुवात होती है -



रिंकू पहले दूसरे शहर में रहता था जब तक उसके पिताजी का ट्रान्सफर पिंकू के शहर में नहीं हुआ था | जब रिंकू का पिताजी का ट्रांसफर पिंकू के शहर में हुआ तो ! रिंकू का ADMISSION पिंकू जहाँ पढ़ता  था वहीं किया गया था | रिंकू का पहला दिन था स्कूल  में और  इत्तेफाक़  से पिंकू & रिंकू एक ही टेबल  में  बैठे हुए थे | तो दोनों बात चीत करने लगे बातचीत करते-करते दोस्त बन गए | फिर बेस्ट फ्रेंड ! दोनों की दोस्ती  देखते ही बनती थी | इनकी दोस्ती धीरे धीरे मशहूर हो गयी 
लोग मिसाल देने लगे अगर दोस्ती हो तो इनकी जैसी (कहते हैं न अच्छी चीजों पर नजर लग जाती कुछ इसतरह ही हुआ इनके साथ ) शायद इनपर भी नजर लग गयी थी लोगों की| 
कियुँकि समय के साथ दोनों बड़े हो गए थे | 10th का EXAM हुआ था अब रिजल्ट आने वाला था|  दोनों दोस्त आपने आपने घर गांव गए हुए थे | पिंकू को गांव में एक लड़की से प्यार हो जाता है ! 
पिंकू रिंकू को आपने गांव  में बुलाता है और लड़की से मिलता है ! रिंकू का जवाब होता है अगर तू उससे सच में प्यार करता है तो ठीक है मेरे ख़राब अच्छा  बोलने से कोई फर्क  नहीं पड़ना चाहिए | फिर दोनों घर पिंकू के घर चले आते है | फिर सुबह जब रिंकू उठता है| 
तो कुछ ऐसी घटना देख लेता है जो उसे ठीक नहीं लगता है (लड़की के बारे में)| और ये बात पिंकू को बताता है | और ये सब बता के आपने घर चला जाता है|
रिजल्ट आता है मैट्रिक का जिसमे रिंकू school toper हो जाता है | और पिंकू average आंको से पास होता है | तो रिंकू जब मिलने जाता है पिंकू से तो पिंकू रिंकू से अच्छी तरह से पेश नहीं आता है | रिंकू सोचता है रिजल्ट के वजह से ऐसा है लेकिन बात कुछ और थी ! बात उसके गांव से था | पिंकू को उसकी गर्लफ्रेंड ने manipulate कर दी थी ! रिंकू के against. और पिंकू & रिंकू के बीच अब एक another person की entry हो चुकी थी | 

Comments

Popular posts from this blog

WD hard drive color differences - blue, green, black, red, purple:- difference between HDD

TWO BEST FRIEND जो शायद एक होते FOLLOW FOR NOTIFICATION ENDO STORY PART 2