DIFFERENCE BETWEEN 4G VoLTE & LTE

आज के समय में हर एक स्मार्टफोन कंपनी अपने फ़ोन के PACKAGE में लिखता है ये फ़ोन 4G VoLTE/LTE को SUPPORT करता है ! तो क्या आप जानते है ये VoLTE और LTE क्या है अगर नहीं तो आईये जानते है :-

4G VoLTE :- FORTH GENERATION VOICE OVER LONG TERM EVOLOUTION 

4G LTE :- FORTH GENERATION LONG TERM EVOLOUTION 

जो सबसे पहले वायरलेस टेलीफोन टेक्नोलॉजी आया 1G फिर 2G (GPRS) फिर 2.5G (EDGE) जिसमे E का सिंबल आता था फिर 3G टेक्नोलॉजी ने दस्तक दी | तब आया 4G जिसने इंटरनेट की दुनिया में EVOLOUTION आया | सबसे पहले 4G सर्विस एयरटेल नामक ओपेरटर कंपनी ने 4G सर्विस प्रोवाइड की थी | जिसकी डाटा की कीमत बहुत महंगे थे और TRUE 4G EXPRIENCE नहीं दे रहा था | 
तब उसी बीच RELIANCE ने JIO LAUNCH किया जिसमे 1 साल तक FREE इंटरनेट प्रोवाइड की हालाँकि शुरू शुरू में कालिंग में प्रॉब्लम आयी थी लेकिन JIO ने शुरू से ही VOLTE सर्विस दी है जिसके वजह से USERS को TRUE 4G का अनुभव हो रहा था साथ में इसका प्लान्स भी काफी सस्ते थे दूसरों के तुलना में अगर सही मायने में कहा जाए तो भारत में 4G का EVOLOUTION JIO ने लाया था | THANK TO मुकेश अम्बानी SIR 

WHAT IS LTE 


LTE SUPPORT MOBILE की अधिकतम DATA स्पीड 100-150 मेगाबिट्स  प्रतिसेकण्ड की होती है और स्थिर होने पर 1GB प्रतिसेकण्ड की | इसके अलावा INERNET प्रोटोकॉल (IP) पर आधारित LTE NETWORK BANDS को ही VOLTE का नाम दिया गया है | दरसल LTE पर भी VOICE कॉल की जा सकती है | इसके लिए CARRIERS को अपने  VOICE CALL NETWORK में बदलाव लाना पड़ता है | LTE से ऑपरेटर को VOICE & DATA के लिए अलग अलग BANDS का इस्तेमाल करना पड़ता है | 

WHAT IS VoLTE

VoLTE SUPPORT MOBILE में LTE , 3G , 2G  से अच्छी CONNECTIVITY मिलती है | इसमें डाटा स्पीड SAME AS LTE होती है लेकिन कालिंग में DIFFERENCE देखने को मिलती है | VOLTE  में कॉल  QUALITY बेहतर होती है इसलिए VOLTE से की जाने वाली CALL HD कहलाती है | इसके साथ ही VOLTE से ऑपरेटर को VOICE & DATA के लिए अलग  अलग BANDS का इस्तेमाल नहीं करनी पड़ती है और सुविधाजनक होने के साथ सस्ती तकनीक भी है।

Comments

Popular posts from this blog

most heart broken sad hindi songs list hindi download link, romantic song list

Best laptops under 30000(30k)

क्यों बानी होती ब्लेड के बीच में छेद वाली design आइये जानते है (Why a hole in the middle of the blades):-

Best bikes under 2 lakhs, 200000, 200k

RealMe 2 Pro full specification, price, and additional feature