भारत के सबसे डरवानी जगह जहां जाना अपनी जान को खतरे में डालने के बराबर है
कुछ चुनिंदा जगह जहाँ जाना माना है लेकिन क्यों ? लोगों का कहना है इन जगहों में भुत-प्रेत का निवास है और किसी ने कहा ये जगहें श्रापित है !!! 1. शनिवारवाड़ा किला(पुणे) मराठा साम्राज्य को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले बाजीराव ने 1746 ई. में एक महल का निर्माण करवाया था जिसका नाम था जिसका नाम था "शनिवारवड़ा" | इसमें 1818 ई. तक यह पेशवाओं के अधिकार में रहा फिर 1828 ई. में इस महल में आग लग गयी कैसे लगी आज तक एक रहस्य बना हुआ है| लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हो जाती है यहाँ के स्थानीय लोगों का कहना है की इस महल से अब भी आमावस के रात एक दर्द भरी आवाज आती है जो बचाओ बचाओ पुकारती है| लोगों का मानना है ये आवाज नारायण राव की है जिसकी हत्या महल अंदर कर दी गयी थी और शव को नदी में बहा दिया था| बाजीराव के बाद सत्ता में उथल-पुथल मच गया था | इसी राजनितिक दाव-पेच और सत्ता के लालच में 18 साल उम्र में ही नारायण राव की हत्या महल में कर दी गयी थी और कहते हैं की नारायण राव आपने चाचा राघोबा को पुकारते हैं "काका माला बचावा" नारायण राव की हत्या क्यूँ और किस कारण हुई ये बहुत दुःख भरी कहानी ह...