Posts

Showing posts from November, 2018

How does Google Map work? Let's know in hindi

Image
How Google Maps works ? know all about it in hindi google maps अगर पुराने ज़माने में navigate यानी रास्ता ढूढ़ना होता था तो काफी दिक्कत क्यूँकि उस वक़्त पेपर का बना हुआ map होता था जिसे उपयोग करने के लिए काफी चीजें जैसे Compass आदी जैसे चीजों का उपयोग करना होता था। फिर भी सही रास्ता अच्छे से समझ नहीं आती थी। compass आज की आधुनिक युग की बात करें तो एक जगह से दूसरे जगह जहाँ आप कहीं नहीं गए वहां अगर आप Google Maps की सहायता से आसानी से पहुँच जाते हैं। ऐसा हो पाता है GPS(Global positioning system) की सहायता से जिसकी सहायता से आप real time location को जान पाते हैं सिर्फ कुछ सेकंडों में।  Google Maps काम कैसे करता है:- तो गूगल ने mid 2000 में Google ने company को Accrued किया जिसका नाम था Where to और यहाँ पर बात आई कैसे हम digital तरीके से maps को बनना start करें की हमारे पास पूरा चीजों का layout confirm हो की कौन सी चीज कहाँ पर है और बिना किसी refresh किये navigate कर पाए क्यूंकि उस वक़्त एक service था Maps Quest जिसमे बार बार refresh करना पड़ता था रास्ता ढूढ़ने के लिए!